06 Feb 2022
न्यूज़ नगरी डेस्क :-
हिसार- डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 86 नए मामले आए हैं। जिले में एक्टिव केस 785 तथा रिकवरी रेट 96.81 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 8 लाख 80 हजार 731 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 61 हजार 34 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 59 हजार 88 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 20 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।