महिला सशक्तिकरण पर आयोजित सेमीनार का मुख्य उदेश्य,स्ट्रॉग वूमेन स्ट्रॉग वर्ल्ड-चैयरमैन सीए अमित छाबड़ा

 


17 Mar 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार -हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई द्वारा आयोजित  इंटरनेशनल वूमेंस डे के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण पर सेमीनार का आयोजन किया। सेमीनार का संचालन हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई के चेयरमैन सीए अमित छाबड़ा ने किया। सेमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली ब्रांच एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई की वाइस चेयरपर्सन सीए शालिनी गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम में वशिठ अतिथि तौर पर सीए आशा जैन,अनु चिनिया ,डॉ सुजाता अग्रवाल व जोतषना कामरा मौजूद रही। महिला सशक्तिकरण पर सेमीनार ने दिल्ली ब्रांच एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई की वाइस चेयरपर्सन सीए शालिनी गुप्ता व वशिठ अतिथियो को फूलो का बुक्का देकर सम्मानित भी किया। 


हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई के चैयरमैन सीए अमित छाबड़ा ने बताया कि इंटरनेशनल वूमेंस डे के उपलक्ष में यह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रोग्राम का मुख्य उदेश्य यह है स्ट्रॉग वूमेन स्ट्रॉग वर्ल्ड महिला जितनी मजबूत होगी। हमारा संसार उतना ही मजबूत रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी आज की थीम है की महिला आज के समय में पुरुषो से काफी आगे निकल गयी है।आज के समय में महिलाये अपने आप में बहुत सक्ष्म बन गयी है। महिला आज भी सभी कार्य अच्छे से सभाल लेती है। चाहे वह घर का काम हो या फिर ऑफिस का काम सभी को अच्छे से एक धागे में पिरो कर रखती है।  चैयरमैन सीए अमित छाबड़ा ने कहा कि हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वूमेंस डे के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण सेमीनार में ब्रांच के सभी मेम्बरो ने हिस्सा लिया।


दिल्ली ब्रांच एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई की वाइस चेयरपर्सन सीए शालिनी गुप्ता ने बताया कि जिस देश में महिलाएं मजबूत होती हैं। वह देश सशक्त होता है। उन्होंने कहा की ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं है। जहां महिलाएं अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा रही हैं। इस समारोह में बहुत सी जानीमानी उन महिलाओ ने हिस्सा लिया जो सीए के तौर पर अपनी अलग पहचान रखती हैं।


इस मोके पर चैयरमैन सीए अमित छाबड़ा ,वाईस चैयरमैन सीए अमन बंसल,सेक्रेटरी सीए प्रतीक आर्या,पूर्व चैयरमैन सीए परमजीत सिंह,सीए पवन मित्तल,सीए तरुण वलेचा,सीए ललित ग्रोवर,सीए राजेंदर नारंग ,सीए सौरव जैन ,सीए ऋषभ गोयल ,सीए चेतना अरोड़ा ,सीए पूजा रहेजा ,सीए कीर्ति गोयल ,सीए विकास गर्ग,सीए सुनील गोदारा,सीए रजत कुकरेजा,सीए शुभम कुकरेजा आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad