मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना 48वें दिन भी रहा जारी


 19-Feb 2024 

 न्यूज़ नगरी

हिसार-(ब्यूरो)- संयुक्त किसान मोर्चा का 2020 से 2022 का बकाया बीमा व मुआवजा, 2023 गुलाबी सुंडी व सूखा और जल भराव से बर्बाद फसलों की गिरदावरी करवा कर मुआवजा व बीमा, सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद, आवारा पशुओं पर रोक, 2022 में 72 गांवों का बकाया मुआवजा व बीमा को लेकर लघु सचिवालय के बाहर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 48वें दिन भी जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने की व संचालन रमेश मिरकां तथा कपूर सिंह बगला ने  संयुक्त रुप से किया। जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक किसानों की सभी फसलों, सब्जियों, फल, दूध, मुर्गी पालन, मछली पालन पर एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने, 60 साल की आयु पर किसान व खेत मजदूर की पेंशन 10 हजार हो, उनके स्वास्थ्य की पूरी गारंटी सरकार ले, प्राकृतिक आपदा पर फसलों का पूरा मुआवजा, किसानों का कर्ज पूर्ण रूप से मुक्त हो, आवारा पशुओं पर रोक लगे, बिजली विधेयक 2020 वापस हो। जब तक उपरोक्त मांगों का संपूर्ण समाधान नहीं हो जाता, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

धरने को मास्टर ओमप्रकाश सैनी, सतबीर नंबरदार, राजपाल पनिहार, सुरेंद्र मान, राजीव मलिक, सूबे सिंह बूरा, हनुमान जोहर, शकुंतला जाखड़, रामानंद यादव, मास्टर जयवीर, निर्मला देवी, कमला किसान नेत्री, कृष्ण गावड़, बुधराम, हरिराम प्रधान मुकलान, सज्जन सिंह कालीरावण, नफे सिंह श्योराण चिडोद, कृष्ण पाली, लक्ष्मण शाहपुर, बलराज सहरावत, देवेंद्र सिंह लोरा, पृथ्वी सिंह गोदारा, जयवीर, भीम सिंह, मीर सिंह नंबरदार, राजेंद्र सहारण, राकेश ठाकन, रामफ़ल लाडवा, संतलाल, रमेश जुगलान, रमेश सुंडावास, ईश्वर बुड़ाना, अजीत नंबरदार, राजेश ग्रेवाल, महासिंह राजली, भीरा मलिक सुल्तानपुर, महावीर सिंह निमाडिया आदि न संबोधित किया।

https://www.newsnagri.in/2024/02/Drink-juice-and-clear-heart-blockages-second-day-of-Krishi-Darshan-exhibition-in-TTC-Hisar-more-than-seventy-thousand-farmers-came-to-see-the-fair-in-Krishi-Darshan-exhibition.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad