पिता को किया वादा किया पूरा और जीता क्रिकेट वल्र्ड कप

 






06 Feb 2022 

न्यूज़ नगरी डेस्क -देश को पांचवीं बार अंडर 19 क्रिकेट वल्र्ड कप जीताने में अपना अहम योगदान निभाने वाले हिसार के खिलाड़ी दिनेश बाना के घर खुशी का माहौल है।  और पूरा परिवार इस खुशी और गर्व के पलों को आपस में साझा कर रहा है। मूल रूप से गांव धांसू व वर्तमान में हिसार के सेक्टर 14 में रहने वाले पूर्व सैन्यकर्मी व वर्तमान में हरियाणा पुलिस कर्मचारी का बेटा दिनेश बाना अंडर 19 में देश की टीम में शामिल है। उसी के लगातार दो छक्कों के बाद भारत ने वल्र्ड कम फाइनल में ये जीत दर्ज की है। अपने विकेटकीपर व बेट्समैन बेटे की उपलब्धि के बाद उसके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर दिनेश के पिता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिनेश ने फाइनल से पहले फोन पर बातचीत में वादा किया था कि वो बढिय़ा प्रदर्शन करेगा और देश को वल्र्ड कप जितायेगा।  

दिनेश के पिता महावीर बाना ने बताया कि दिनेश बचपन से ही क्रिकेट खेल रहा है। मगर परीक्षाओं के समय उसका क्रिकेट छुड़वा दिया करते थे। मगर उसने फिर भी क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा। उसी का नतीजा है कि आज उसने ये कारनामा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि दिनेश जल्द ही देश की सीनियर टीम में खेलेगा और देश के स्टार खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी के जैसा प्रदर्शन करेगा, क्योंकि उसका स्टाइल धोनी के जैसा है।

हिसार में सेंट सोफिया क्रिकेट अकेदमी में दिनेश के कोच रणबीर सिंह ने बताया कि दिनेश के वो कई सालों से प्रशिक्षण दे रहे हैं। उससे पहले जब वो खुद खेलते थे तो दिनेश को खेलते देखते थे। शुरू से ही उसमें क्रिकेट को लेकर काफी जूनून था और शुरू से ही हार्ड हिटर रहा था। चार महीने पहले दिनेश का सिलेक्शन हरियाणा के लिए और फिर चैलेंजर्स ट्राफी में उसके प्रदर्शन के कारण दिनेश का सिलेक्शन इंडियन टीम में हुआ। पहले अंडर 19 एशियन टीम में और फिर वल्र्ड कप टीम में शामिल हुआ। दिनेश के कोच के अनुसार दिनेश काफी तेजी से सीख रहा है और देश की सीनियर टीम में उसका भविष्य काफी उज्जवल होने वाला है। 

दिनेश की माता दर्शना बाना ने बताया कि दिनेश की उपलब्धि पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है और बधाई देने वालों के लगातार फोन आ रहे हैं। 

दिनेश की बड़ी बहन नीतिका भी दिनेश के प्रदर्शन पर खुशी से फूला नहीं समा रही है। नीतिका के अनुसार उसके लिए इससे बड़ा खुशी का कोई पल नहीं हो सकता।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad