अवैध खनन : उपायुक्त ने दिए निर्देश टोल प्लाजा पर बढ़ाई जाएं सख्ती, कार्रवाई हो सुनिश्चित

 

18 Feb 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर -काजल 

हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए संबंधित विभाग को सख्ती करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त अनीश यादव ने जिला स्तरीय खनन कमेटी की मासिक बैठक ली है। बैठक में खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बिना ई-रवाना पास के खनिज परिवहन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएं। इस संबंध में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी करवाई जाएं।

बैठक में जनवरी महीने में की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी उपायुक्त अनीश यादव ने खनन विभाग के अधिकारियों से लिया। बैठक में मौजूद खनन विभाग के अधिकारी राजेश कुमार ने उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष बताया कि 4 वाहनों को चैकिंग के दौरान पकड़ा गया था। दो वाहनों के संबंध में नियमानुसार उन पर 8 लाख 54 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए राशि को जमा करवाया गया है। वहीं, 2 वाहनों के संबंध में एफआईआर संबंधित कार्रवाई अमल में लाने के लिए नियमानुसार कदम उठाये गए है। उपायुक्त अनीश यादव ने इस संबंध निर्देश दिए टोल प्लाजा पर चैकिंग को और बढ़ाया जाएं। इसके साथ ही भारतोल के लिए टोल प्लाजा पर लगे उपकरणों को भी दुरूस्त करवाया जाएं। बैठक में खास तौर पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी से संबंधित अधिकारियों को भी इस बारे में निर्देश दिए गए। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि बिना ई—रवाना पास के कोई भी खनिज वाहन नहीं गुजरना चाहिए, इसके लिए टीम बनाकर अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग को बढ़ाया जाएं। उपायुक्त अनीश यादव ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन करना व खनिजों का अनधिकृत परिवहन कानूनी अपराध है, जिसमें दोषी पाए जाने पर भारी जुर्माना और सजा का प्रावधान है। उन्होंने जिले के खनन कारोबारियों एवं वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और वैध ई-रवाना पास के बिना खनिज परिवहन न करें।

बैठक के दौरान बरवाला के एसडीएम डॉ वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगल सेन, एनएचएआई मैनेजर ललित कुश, आरटीए संजय बिश्नोई सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/02/Deputy-Commissioner-gave-instructions-to-take-action-against-illegal-colonies.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad