पीओं जूस और खोलों दिल की ब्लोकेज,हिसार के टीटीसी में कृषि दर्शन प्रदर्शनी का दूसरा दिन,कृषि दर्शन प्रदर्शनी में सतर हजार से अधिक किसान मेला देखने पहुंचे


 18 Feb 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार-(ब्यूरो )- सिरसा रोड़ स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र) में आयोजित तीन दिवसीय कृषि दर्शन प्रर्दशनी के दूसरे दिन लोगों ने बढ-चढ़ के भाग लिया और मशीनरी ही नहीं सेहत के बारे में भी जाना। हरियाणा के प्रगतिशील किसान के द्वारा बनाया गया जूस मेले में बहुत चर्चित रहा। न्यू नैना देवी फतेहाबाद की कम्पनी ने जोकि एक किसान द्वारा चालित है उन्होनें किसानों व आमजन को अवगत कराया कि अंजीर, अश्वगंधा और अर्जुन की छाल के अर्क से यह जूस तैयार किया गया है जिस किसी व्यक्ति को दिल की बीमारी है या उसकी नसें ब्लोक है वो तीन महीने तक इसका सेवन करें अगर लाभ नहीं मिलता है तो पैसे वापिस कर दिये जाएगें। यह जूस इम्यूनिटी को बढ़ाता है, पेट की किसी तरह की बीमारी हो उसे ठीक करता है, बीपी ऊपर या नीचे रहता है तो उसमें भी कारगार है। शुगर फ्री में भी उपलब्ध है।

इफको द्वारा अधिकृत बीजो का वितरण-


https://www.newsnagri.in/2024/02/Girls-students-of-Guru-Jambheshwar-University-of-Science-and-Technology-Hisar-won-awards-in-the-state-level-Youth-Red-Cross-training-camp.html

इफको के द्वारा किसान भाईयों को मेले के दौरान मुंग व धान की अधिकृत बीजों को वितरण किया। किसानों को अलग-अलग तरह के और नई किस्मों के बारे में जानकारी दी।

समुंद्री घास बढ़ाएगी पौधों की इम्युनिटी-

समुंद्री घास से बने उत्पादों को इस्तेमाल करके किसान अपनी फसल की गुणवत्ता तो बढ़ा ही सकेगा और साथ उसकी पैदावार में भी 20 से 30 प्रतिशत तक बढौतरी होगी। आज का समय जैविक खेती का है और अब किसान ही नहीं आमजन भी चाहता है कि हम जो खा रहें है वो जहर युक्त ना हो, खाने में अच्छा और हमारी सेहत से खिलवाड़ ना हो। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए बायोस्टेड कम्पनी ने बायोजाईन के नाम से मार्किट में उपलब्ध उत्पाद को किसानों से रूबरू करवाया और उससे होने वाले फायदों के बारे में बताया। इसको इस्तेमाल करने से बीज अच्छे से अंकुरित होता है, मिट्टी के पोषक तत्वों को बढ़ाता है, जीवाणुओं की संख्या को बढ़ाता है, पैदावार को अधिक करता है और सबसे बड़ी बात इसमें जो अमिनों एसिड प्रयोग में लाया जाता है वह पूरी से प्राकृतिक होता है। इसके प्रयोग से खाद कम इस्तेमाल होती है।

टै्रक्टर चलाने की लागत प्रतिधण्टा एक कप चाय की कीमत से भी कम-


बैटरी से चालित टै्रक्टर हलदार 750 किसानों को खुब भाया। आज का युग मशीनों का युग है किसान कम मेहनत में अपनी पैदावार को बढ़ा रहा है और साथ में लागत को कम करने के नए नए साधन भी देख रहा है। किसानों के लिए सकूल सोलूशन कम्पनी द्वारा बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया है जो 2 टन तक की फसल को एक जगह से दुसरी जगह ले जा सकता है। इसकी हॉर्स पावर 15 है, आगे और पीछे की तरफ हाईड्रोलिक लिफ्ट लगी हुई है, संकरी जगह में बहुत ही आसानी से काम करता है। आटोमैटिक गियर सिस्टम है जैसे कि कार में होता है। इसको बच्चे, महिलाएं या बूढ़ा व्यक्ति भी चला सकता है। 6 से 7 घण्टे में फूल चार्ज होने के बाद 4 से 6 घण्टे तक काम कर सकता है।

दम दिखाओं इनाम पाओ-

मेले में किसानों ने अपना दम-खम दिखाया और जीते ढेरों इनाम

कृषि प्रदर्शनी में कई कम्पनियों ने किसानों के लिए उनकी जरूरत के अनुसार अनुभवी लोगों द्वारा प्रशिक्षण की भी सुविधा उपलब्ध करवाई। मेले में बैंकों ने किसानों के लिए मशीनरी लोन, क्रडिट कार्ड तरह की कई स्कीमों के बारे में किसानों को अवगत कराया। मेले में इस बार बागवानी विभाग ने भी सहयोग दिया। संस्थान के निदेशक ने बताया कि कृषि प्रदर्शनी के जरिये किसान ही नहीं आमजन के लिए आधुनिक व नई तकनीकें  लाना कृषि दर्शन किसान मेले का मुख्य उद्देश्य है।   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad