18 -Mar-2024
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो )- समृद्ध भारत परिषद द्वारा दिल्ली रोड स्थित सूर्या सेलिब्रेशन में परिवार मिलन एवं होली महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाखा अध्यक्ष विकास लाहौरिया ने बताया कि होली महोत्सव का कार्यक्रम करने से पुराने रीति-रिवाज की याद ताजा हो जाती है। कार्यकारी सचिव डॉक्टर अजीत कुमार एवं कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम के अंतर्गत 12 जरुरतमंद छात्रों को शिक्षा के लिए गोद लिया। कार्यक्रम में संजीव शर्मा, दीपक अग्रवाल, तिलक मेहता, मन्नू गोयल, विजय अग्रवाल, विशंभर सचदेवा, तरुण मेहता एवं अन्य सदस्यगणों ने भाग लिया।