07 Feb 2022
कमल सैनी /न्यूज़ नगरी
हिसार- नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सुभाष चंद्र बोस युवा क्लब चंदननगर की ओर से जल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य वक्ता नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक नरेंद्र याद ने शिरकत की। युवाओं से संवाद करते हुए यादव ने कहा कि पेयजल की समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है। इसके पीछे जहां बदलता पर्यावरण एक बड़ा कारण है, वहीं पेयजल की बर्बादी भी कहीं न कहीं इसके लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि अगर हमने पेयजल की बर्बादी को नहीं रोका तो आने वाली पीढ़ी के समक्ष पीने के पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे न केवल खुद, बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे जल संरक्षण को लेकर विशेष अभियान चलाएं। इस मौके पर सोमबीर, अजय नागर, प्रदीप वर्मा, राहुल गहलोत, सूरज, दीपक, रोहित, सतीश, सुशील, अमित राव, साहिल, बंटी, रविंद्र डांगी, अंकित, कुलदीप, संजय सोनी सहित अन्य युवा मौजूद थे।