पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजेंद्र कौर के समर्थन में चलाया जनसंपर्क अभियान

 

18 Feb 2022 

कमल /न्यूज़ नगरी 

हिसार-हरियाणा कांग्रेस ने पार्टी पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजेंद्र कौर के समर्थन में चलाया जनसंपर्क अभियान चलाया। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। इनके नेता काम कम और बातें ज्यादा करने में माहिर है। लेकिन अब पंजाब के लोग इन पार्टियों की हकीकत समझ चुके हैं और विधानसभा चुनाव में इन पार्टियों को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं। एडवोकेट खोवाल पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजेंद्र कौर भट्टल के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान लहरागग्गा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एससी बीसी समुदाय के लोगों से मुलाकात कर रहे थे।


विधानसभा के गांव मुणक, भूलन, गग्गा व लहरा सहित दर्जनों गांवों में प्रचार करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा की नीतियां केवल पूंजीपतियों के हित में है। विशेष तौर पर बीजेपी व आप पार्टी शोषित वर्ग के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है और लगातार एससी बीसी वर्ग के आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्रीमिलेयर के नाम पर पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री इसे एक प्रयोग बताते हुए इसे पूरे देश में लागू करने के दावे कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि बीजेपी की मंशा क्या है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल आएसएस के एजेंडे पर चल रही है, जो पहले ही एससी बीसी के आरक्षण के खिलाफ है। इसी तरह आम आदमी पार्टी भी केवल दिल्ली मॉडल के नाम पर दिखावा कर रही है, जबकि खुद दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रही है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में भी आम आदमी पार्टी या बीजेपी जैसी पूंजीपतियों की हितैषी पार्टियां आई तो इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा। शैलेश वर्मा ने कहा कि एससी बीसी वर्ग के लोगों को एकजुट होकर इन पार्टियों को सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे बीबी राजेंद्र कौर को भारी बहुमत के साथ विधानसभा में भेजें ताकि पंजाब में कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करे और आप व बीजेपी के मंसुबों को नाकाम किया जा सके। इस मौके पर उनके साथ शैलेष वर्मा पूर्व जेडएमईओ, सतबीर वर्मा, अमर सिंह गैबीपुर, वीरेन्द्र सेलवाल व वेद प्रकाश सिवानी आदि मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad