14 April 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(कमल सैनी)निकटवर्ती गांव धीरणवास स्थित गुरुकुल के प्रांगण में गुरुकुल धीरणवास, स्वामी इन्द्रवेश विद्यापीठ व युवा निर्माण अभियान के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान समारोह का आयोजन गुरुकुल धीरणवास परिसर में किया गया। जलियावाला बाग हत्याकांड के 104 वर्ष पूरे होने पर जलियांवाला बाग के शहीदों की स्मृति में आयोजित सम्मेलन में कुल 104 शिक्षकों व सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।गुरुकुल के प्रवक्ता सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान के इस अवसर पर 80 शिक्षकों के अलावा 10 सोशल मीडिया कर्मियों को सजग प्रहरी सम्मान व 14 शिक्षकों को शिक्षा सारथी पुरस्कार प्रदान किया गया। जिनमें हरियाणा के अतिरिक्त राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, उड़ीसा, चंडीगढ़ के शिक्षक शामिल थे।
कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा के प्रतिनिधि के रुप में उनके सुपुत्र संजीव गंगवा पहुचे उन्होंने गुरुकुल परिवार को धन्यवाद दिया तथा शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा कि गुरुकुल शिक्षण पद्धति में ऋषियों की परम्पराएं निहित हैं। शिक्षा विभाग हरियाणा से अतिरिक्त निदेशक करणमयी ने कहा कि शिक्षक समाज को जिस तरह का बनाना चाहता है वह बना सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा की कड़ी मेहनत से ही सारे काम सफल होते हैं। बच्चों में शिक्षकों के प्रति आस्था पैदा करने की जरूरत है। शिक्षकों पर राष्ट्र निर्माण का दायित्व है और उन्हें शुरुआत से ही नैतिक संस्कारवान शिक्षा देनी होगी। कार्यक्रम का संयोजन व मंच संचालन गुरुकुल धीरणवास के प्रधान स्वामी आदित्यवेश ने किया।
इस अवसर पर बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन पूनम आर्या, राष्ट्रपति से सम्मानित मनोज लाकड़ा, शशि बाला, स्वामी ब्रह्मानंद, मथुरा, डॉक्टर लक्ष्मणदास (मध्यप्रदेश), शशिबाला, गुरुग्राम, शशि आर्य, जिला रोजगार अधिकारी, चरखी दादरी, सुबेसिंह आर्य, रोहतक रेडियो से निदेशक रहे सम्पूर्ण बागड़ी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।