श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक एसटीपी हादसे में मृतक के परिजनों से मिले

 


22 April 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)- हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने शुक्रवार को गांव बुड्ढाखेड़ा में हुए एसटीपी हादसे के मृतकों सुरेंद्र, राहुल, महेंद्र व राजेश के घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया तथा मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। मंत्री अनूप धानक ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। इस मौके पर जेजेपी के हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, शेरसिंह बतरा, हरीश गर्ग, धूपसिंह थाकन, मनन गोयल, प्रदीप काला, जसविंदर, सरदार गुरुशरण सिंह, सतीश पूनिया, शमशेर भूरिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad