न्यूज़ नगरी
25 May 2022
हिसार(कमल सैनी)-अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह के दौरान जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों, किशोर/किशोरियां तथा प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट दी जाएगी। वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन बारे संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूलों में विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा वर्कर तथा एएनएम के द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 1 से 19 आयु वर्ग के बच्चों को टेबलेट देने के लिए समुचित प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण का इलाज एल्बेंडाजोल का उपयोग करके किया जा सकता है, इसलिए एक भी बच्चा टेबलेट लेने से वंचित नहीं रहना चाहिए। सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति सप्ताह 23 से 29 मई तक मनाया जाएगा। एल्बेंडाजोल टेबलेट का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कृमि संक्रमण के लक्षण, बचाव तथा इलाज के बारे में भी बताया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी धनपत, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव, डॉ सुभाष खतरेजा, डॉ विकास पुरी, डॉ कुलदीप, डॉ परमजीत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।