न्यूज़ नगरी
26 May 2022
हिसार (ब्यूरो)-के एल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एंड हेड ऑफ कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट डॉ संदीप कुमार को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन हेतु ई एन एस द्वारा उत्तकृष्ठ साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है। डॉ संदीप कुमार के द्वारा इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में अविष्कार हेतु 15 से अधिक पेटेंट अपने नाम किए है जिसमे उनके द्वारा इजात किया गया स्मार्ट ब्रेसलेट विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु पेटेंट आफिस ने अपनी हरि झंडी दे दी है। जो कि साइंस एवं टेक्नोलॉजी ने भी सराहा है। अब अभिवावक बाहर से ही अपने बच्चो पर नजर रख सकेंगे। इसके अलावा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्मार्ट शूज डिज़ाइन किया गया जिससे अब घर से बाहर जाने पर फोन की चार्जिंग की समय नही रहेगी। उस स्मार्ट शूज से ही मोबाइल को चार्ज कर पाएंगे। इस पेटेंट को भी साइंस एवं टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट से अप्रूवल मिल चुकी है। इसके अलावा विश्व के चुनिंदा जर्नल्स में 50 से अधिक शोध पत्र इनके द्वारा प्रकाशित किये गए है। जिसके लिए इनको बेस्ट पेपर अवार्ड्स से भी नवाजा गया है। शोध के क्षेत्र में ई इंटरनेशनल लेवल पर स्प्रिंगर, विल्ली और एलसवीर जैसे विख्यात पब्लिशर्स में 5 से अधिक किताबें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में इनके द्वारा पब्लिश की गई है । विश्व के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा वक्ता के रूप में मशीन लर्निंग पर एक्सपर्ट लेक्चर दे चुके है। मूल रूप से गांव कुंदेनापुर हिसार हरियाणा से सम्बन्ध रखते है और हाल ही में के एल यूनिवर्सिटी विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।