04 July 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 59 तथा रिकवरी रेट 98.02 है। उन्होंने बताया कि जिले में 9 लाख 38 हजार 482 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 62 हजार 467 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 61 हजार 228 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 39 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है।