एनी ब्रेल लर्निंग डिवाइस के माध्यम से दृष्टिबाधित बच्चे स्वयं प्राप्त कर सकेंगे ब्रेल लिपि का ज्ञान

 


07 July 2022 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि एनी ब्रेल लर्निंग डिवाइस के माध्यम से दृष्टिबाधित बच्चे ब्रेल लिपि का स्वयं ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। दृष्टिबाधित बच्चों के लिए यह डिवाइस ब्रेल लिपि में पारंगत करने में कारगर सिद्ध होगा। उपायुक्त वीरवार को रैडक्रॉस परिसर स्थित दृष्टिबाधितार्थ शिक्षण संस्थान में दृष्टिबाधित बच्चों को एनी बे्रल सेल्फ लर्निंग डिवाइस के माध्यम से दिए जाने वाले प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रही थी। बच्चों को गेम के माध्यम से ब्रेल लिपि में सक्षम बनाने का यह बेहतर डिवाइस है। उन्होंने बच्चों को इस डिवाइस के माध्यम से प्रशिक्षण देकर पूरी तरह से पारंगत बनाने के भी निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि ब्रेल लिपि छ: बिंदुओं पर आधारित होती है। इस डिवाइस के माध्यम से बच्चे ब्रेन लिपि को एक साथ लिखना, पढऩा तथा टाइप करना जल्दी सीखते हैं। उपायुक्त ने दृष्टिïबाधित बच्चों को एनी ब्रेल लर्निंग डिवाइस के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण का भी जायजा लिया और जिला रैडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 


उन्होंने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ बातचीत करते हुए उनके समक्ष आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। बच्चों द्वारा कंप्यूटर टीचर, कूलर आदि की मांग करने पर उपायुक्त ने उक्त सभी व्यवस्थाएं शीघ्र मुहैया करवाने के निर्देश दिए। अभिभावकों की मांग पर उन्होंने बच्चों के लिए स्कूल वैन के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एनी ब्रेल लर्निंग डिवाइस को स्वयं भी ऑपरेट करके चैक किया। मनीष ठाकुर आरएससी टैक्स टाइलस एंड सीएफसी प्राइवेट लिमिटेड हिसार व निपुण जैन परनिश हाइटस आदमपुर द्वारा यह डिवाइस रैडक्रॉस को डोनेट किए गए हैं। इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा, एमएसएमई के संयुक्त निदेशक जनक कुमार, संदीप रोहिल्ला, राहुल शर्मा, अध्यापक सुखबीर नैन, नीलम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad