16 July 2022
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो)-हिसार मंडल के पुलिस कर्मचारियों की पदोन्नति के लिये बी-1 परीक्षा का आयोजन किया गया। मंडल के पांचो जिलों हिसार, हांसी, जींद, सिरसा व फतेहाबाद से 796 पुलिस कर्मचारी इस परीक्षा के लिये योग्य घोषित किए गये थे, जिनमे से 787 पुलिस कर्मचारियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। जिला पुलिस हिसार से 206 कर्मचारी, हांसी से 176 जींद से 145, सिरसा से 124 व फतेहाबाद से 136 पुलिस कर्मचारी परीक्षा में बैठे । श्री राकेश कुमार आर्य, पुलिस महानिरीक्षक, हिसार मंडल, हिसार ने परीक्षा के निष्पक्ष व सफल आयोजन के लिये स्वयं की देखरेख में कमेटी का गठन किया जिसमें श्री लोकेन्द्र कुमार आईपीएस, पुलिस अधीक्षक हिसार व श्री अजीत सिंह शेखावत, आईपीएस पुलिस अधीक्षक भिवानी, को सदस्य बनाया। गुरुजम्मेश्वर विश्वविद्य़ालय हिसार में पंडित दिनदयाल उपाध्याय कम्युटर व इनफरमेटिक सैन्टर में उक्त परीक्षा का आनलाईन आयोंजन किया गया व परीक्षा का परिणाम भी साथ-साथ जारी कर दिया गया । परीक्षा में 85 पुलिस कर्मचारी मेरिट में आए है जिनमें से मेरिट के आधार पर लोयर स्कूल कोर्स के लिए चयन होगा । मेरिट में आए कर्मचारियो में हिसार के 27, सिरसा के 15, जीन्द के 13, पुलिस जिला हांसी के 26 व फतेहाबाद के 04 कर्मचारी है। आनलाईन परीक्षा में मेरिट में आए कर्मचारियों की आऊटडोर परीक्षा अभी शेष है। आई जी कार्यालय के प्रवक्ता श्री सज्जन कुमार ने बतलाया कि आऊटडोर परीक्षा व सर्विस रिकार्ड के नम्बर सहित परिणाम पुलिस मुख्यालय पंचकूला भेजा जायेगा, जहा राज्य स्तरीय वरिष्ठता सूची मे इनका नाम दर्ज किया जायेगा।
बी-1 परीक्षा के लिये शर्ते—
पुलिस कर्मचारी का अच्छा सर्विस रिकॉर्ड सहित कम से कम पांच वर्ष का सेवाकाल जरूरी है। बी-1 में फाइनल सिलेक्शन उपरांत पुलिस कर्मचारीयों को 6 माह के लिये पुलिस अकेडमी मधुबन या अन्य पुलिस ट्रेनिंग सैन्टरो मे कोर्स के लिये भेजा जाता है। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कानूनी पढाई के साथ- साथ व समाज में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रभावी भुमिका, केसो का अनुसंधान, निष्पक्ष कार्यशैली के साथ-साथ मानवीय मूल्यों का पाठ भी पढाया जाता है।