05 June 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल)-आज वीर शाखा हिसार के दायित्व ग्रहण, कृत्रिम अंग वितरण तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समारोह का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय श्री महिपाल यादव, जियालाल बंसल , अमर गोयल व रामनिवास वर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में लाला लाजपत राय वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति आदरणीय डॉ विनोद कुमार वर्मा जी उपस्थित रहे। शाखा अध्यक्ष डॉ तिलक राज आहूजा , सचिव डॉ रमेश आर्य तथा कोषाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा सहित वीर शाखा की संपूर्ण कार्यकारिणी को दायित्व ग्रहण करवाया गया। नई टीम के उत्साह के कारण 49 नए सदस्यों को भी सदस्यता की शपथ दिलाई गई।
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे स्वामी सहजानंद जी ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन बचाना है तो पर्यावरण संरक्षण जरूरी है इस अवसर पर 400 कपड़े के थैले तथा ढाई सौ फलदार वृक्ष वितरित किए गए। इस अवसर पर 21 जरूरतमंद तथा होनहार छात्राओं को ₹42000 की नकद राशि वितरित की गई। जैन ज्वेलर्स से श्री विनोद जैन, डॉ. विवेक श्रीवास्तव डॉ. राजपाल तथा संतलाल वर्मा आर्किटेक्ट ने इस नेक कार्य में सहयोग दिया ।कमल सर्राफ, विभाग संघ चालक हिसार, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अवनेश वर्मा, पंकज संधीर, विजय कौशिक, नरेश मेहता, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कमल सर्राफ ने कहा कि भारत विकास परिषद् की वीर शाखा समाज और राष्ट निर्माण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन डॉक्टर सतीश वर्मा डॉ रमेश आर्य, समता गर्ग तथा मंजू गर्ग ने किया। इस कार्यक्रम में श्री अभिनव सिवाच आईएएस तथा डॉ वेद प्रकाश नरूला को भारत विकास सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया तथा दस व्यक्तियों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए। इस अवसर पर श्री नरेंद्र शर्मा, मदन लाल यादव, डॉ इंदु शर्मा, योगेश्वर कुमार यादव, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. सुनीता भार्गवा, डॉ. सुनील कुमार, चंद्रभान चोपड़ा, विजय चावला विरेंद्र यादव, डॉक्टर बलजीत सहारण, संजय भ्याना, रविभूषण मोंगा, धरमपाल गर्ग, जगतपाल शास्त्री, राहुल महेंद्रा सहित बड़ी संख्या में शहर से गणमान्य व्यक्ति, कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।