14 June 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 2 के पास बने प्राचीन रिद्धि सिद्धि हनुमान मंदिर विकास ट्रस्ट के तत्वाधान में 20 जून को सायं 4:30 बजे भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर ट्रस्ट के सेवादार रविन्द्र गोयल ने बताया कि रथ यात्रा के मौके पर जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष तरूण जैन मुख्यातिथि के रुप में भाग लेंगे। मुख्य यजमान समाजसेवी एस.एन.गर्ग, हुंडई वाले व यजमान स्माईल क्लब के प्रधान अंजनी कोहलीवाले होंगे। रथ यात्रा रिद्धि सिद्धि हनुमान मंदिर से चलकर ऑटो मार्किट, सिटी थाना रोड़, गुलाब सिंह चौक, खजांचियान बाजार, गांधी चौक, आर्य बाजार, राजगुरु मार्किट से होते हुए सनातन धर्म हनुमान मंदिर, नागोरी गेट तक जाएगी। हनुमान मंदिर के प्रधान कैलाश चौधरी व मंदिर ट्रस्टी रथ यात्रा का स्वागत करेंगे। पूरे रास्ते भक्तों द्वारा हाथों से रथ को खींचना विशेष आकर्षण होगा। विभिन्न स्थानों पर रथ यात्रा व श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा।