संतानों को जन्म से योगी बनाएं - लोकेश महाजन


 


20 june 2023 


न्यूज़ नगरी 

न्यूज़ नगरी -पतंजलि परिवार द्वारा संचालित सह योग प्रशिक्षण शिविर के 14 वें दिन दीप प्रज्ज्वलन में पहुंचे लोकेश महाजन ने कहा कि आज के दूषित वातावरण व रोगों से निदान पाने के लिए । हमें अपनी संतानों को जन्म से योगी बनाना होगा । इसलिए अब देरी न करें और सभी योग से जुड़ जाए ।यह जानकारी देते हुए प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि लोकेश महाजन अपने शहर के पूर्व विधायक व हरियाणा सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश महाजन एवं सुमित्रा महाजन पूर्व राज्य सभा सांसद के पोत्र है। उन्होंने योग में रुचि दिखाते हुए वहां उपस्थित सभी योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने का आग्रह  किया और पतंजलि परिवार द्वारा योग के पावन पवित्र कार्य को जन - जन तक पहुंचने में अहम् भूमिका निभाने की सराहना की । हिंदुस्तानी ने बताया कि डॉ मदन मानव हरियाणा योग आयोग के सदस्य एवं अनुभवी प्राकृतिक चिकित्सक ने भी विशेष रूप से योग शिविर में झज्जर जिले से पहुंचे और कहां की हमें अपनी रसोई में बना भोजन ही लेना चाहिए। बाहर का कम खाये । जहां तक संभव हो स्वयं बनाये । कम खाओगे स्वास्थ्य पाओगे और उम्र बढ़ाओगे । खूब खाओगे रोगी बन जाओगे । और जल्दी ऊपर जाओगे । उन्होने कहा कि आप रोटी को आधा कर दें । सब्जी को दुगना कर दें । और पानी को तिगुना कर दें । और हंसना 100 गुना कर दें । फिर देखिए आपको कितना लाभ मिलता है । अब फैसला आपका अपना है । हम अपने शरीर के दुश्मन -  चिकित्सक दोनो है ।



 हिंदुस्तानी में बताया कि आमजन को योग के प्रति जागरूक करने के लिए कल साय जवाहर नगर , डिफेंस कॉलोनी , सेक्टर 15 व भार्गवा स्कूल के आसपास के क्षेत्र में जन - जागरण योग रैली यात्रा निकाल कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सपरिवार शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया । नन्हे मुन्ने बच्चों ने योग में अपनी - अपनी योग प्रतिभा को दिखाया । साधकों ने योग शिविर में मिले स्वास्थ्य लाभ का अनुभव साझा किया । रामकुमार आर्य ने सुंदर रचना प्रस्तुत की । डॉ मदन मानव व डॉ नवीन कौशिक ने षठकर्म क्रियो में वस्त्र घोती का अभ्यास कर साधको को विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया । इस अवसर पर दक्षिणी विभाग के कार्यकारी अभियंता रवींद्र घनघस , उपमंडल अधिकारी बलजीत बेनीवाल , उप अधीक्षक पवन शर्मा , डॉ सुरेंद्र हिंदुस्तानी , दिनेश आर्य , साहिल कुकरेजा , संजय गर्ग , डॉ नवीन कौशिक , डॉ सरोज , डॉ सुमन , रामकुमार आर्य , प्रकाश चौधरीवास , डॉ किशोर , ईश आर्य , डॉ मुकेश योगाचार्य , वीरेंद्र बडाला , नन्हा गोपेश , नरेंद्र कुमार ,संस्कृत अध्यापिका मीना कुमारी ,राकेश सोनी सुरेश सिहाग , अनिल धायल , अनिल सभरवाल , सुरेंद्र पाल , हरपाल सिंह वकील , हिमांशु संजीव , शर्मा राजेश , कुमार , शालू , जोगिंदर दलाल , राकेश शर्मा , रोहतास आर्य , दिलीप सिंह , सुनील कक्कड़ , विनय मल्होत्रा , सीमा मल्होत्रा , प्रीति क्वारी , गोविंद ,संतोष कुमार शास्त्री  , कुलवंत जांगड़ा , जी सी नारंग ,चंद्र सिंह , सतपाल मधु , डॉ सत्येंद्र , सुरेंद्र सिंह सहित सैकड़ो योग प्रेमी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad