युवा जन चेतना वेलफेयर सोसाइटी व ग्रीन फिट के सदस्यों ने मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण अभियान किया शुरू

 


12 June 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (काजल)-युवा जन चेतना वेलफेयर सोसाइटी धांसू ग्राम पंचायत धांसू , गांव के गणमान्य व्यक्तियों तथा ग्रीन फिट हिसार फिट के सदस्यों ने मिलकर आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण अभियान की शुरुआत गांव के सरपंच श्री सरजीत जी की अध्यक्षता में की। इस अवसर पर डॉ रमेश आर्य ने मुख्य अतिथि तथा पर्वतारोही अनिता कुंडू ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि एक शिक्षित, संस्कारित, संतुलित और कौशल में दीक्षित समाज ही विकसित समाज हो सकता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण तथा स्वास्थ्य पर बोलते हुए कहा कि  पृथ्वी पर जीवन को बचाने के लिए पौधे लगाना आवश्यक है। अनीता कुंडू ने कहा कि पौधे हमें जीवन प्रदान करते हैं। पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है। हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। गांव के सरपंच श्री सुरजीत घोडेला ने कहा कि हम धांसू गांव के विकास के लिए और अधिक कार्यक्रम करेंगे।


सफल मंच संचालन करते हुए श्री सतीश सोखाल  महासचिव युवा जन चेतना  वेलफेयर सोसाइटी धांसू ने कहा कि  धांसू गांव में पर्यावरण तथा साफ सफाई के मामले में और अधिक काम करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर रामप्रताप सिंह इंद्राज सिंह संगठन प्रधान श्री जोनी वर्मा, सचिव मास्टर सतीश, सदस्य सुरजीत घोडेला, चांदीराम, कमल , रविंद्र, ललित, सोनू सोखल, नवीन जांगरा, व अन्य गणमान्य श्री प्रताप बाबल, समाज सेवी प्रेम ज्याणि, मान सिंह ठाकर  , हरियावी कलाकार सुरेंद्र ढाका, समाज सेवक बुधराम सोखल् व समस्त ग्राम पंचायत व ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad