1अक्तूबर को जींद में आयोजित होने वाली वैश्य संकल्प रैली में शामिल होने के लिए दिया निमंत्रण राजनैतिक ताकत बढ़ाने की कोशिश है चेतना यात्रा: राजीव जैन


 25 September 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (काजल )- वैश्य समाज में अलख जगाने निकली 11 दिवसीय वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा का आदमपुर पहुंचने वैश्य समाज द्वारा अग्रवाल सभा के प्रधान घीसा राम जैन की अगुआई में भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात चेतना यात्रा नगर भ्रमण कर गोपी राम धर्मशाला पहुंची जहां स्वागत सभा कर 1अक्तूबर को जींद में आयोजित होने वाली वैश्य संकल्प रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का संकल्प लिया गया। इससे पूर्व यात्रा को शहर के बाहर से सैकड़ो मोटर साइकिलो के काफिले के साथ प्रवेश करवाया गया।

15 सितम्बर को पंचकुला के अग्रसेन भवन से शुरू हुई चेतना यात्रा का उद्देश्य जींद रैली हेतु निमंत्रण देने के साथ साथ समाज में राजनैतिक चेतना जागृत करना, सामाजिक भाईचारे को मजबूत करना सहित वैश्य समाज की समस्याओं का आंकलन कर उसका समाधान करवाना है।

युवा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल, व लक्की सिंगला के नेतृत्व में चल रही मोटर साइकिल यात्रा का समापन आज 25 सितम्बर को सिरसा में होगा।

यात्रा प्रबंधन का काम देख रहे महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल सहित मोहित गोयल, कृष्ण मित्तल, सतीश बिन्दल, नवीन गुप्ता, मोहित, रजत गुप्ता, शुभम गुप्ता, अंकुर गोयल, शिवम गर्ग, अंशुल गोयल, रमेश आदि लगातार यात्रा में साथ साथ चल रहे है।

चेतना यात्रा का मार्गदर्शन कर लगातार साथ चल रहे मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे एवम् महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन ने  कहा कि वैश्य समाज राजनैतिक रूप से पिछड़ता जा रहा है और राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने हेतु आगामी चुनावों में वैश्य समाज बढ़ चढ़ कर भाग लेगा।



1अक्टूबर को जींद के अर्जुन स्टेडियम में आयोजित होने वाली वैश्य संकल्प रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए राजीव जैन ने कहा कि जब तक लोकसभा राज्यसभा में कम से कम एक सदस्य व विधानसभा में 15 विधायक चुनकर नही जायेंगे तब तक हमें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दूसरों के समाधान के लिए गिड़गिड़ाना पड़ेगा।

आयोजन पहली बार हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अलावा अग्रोहा विकास ट्रस्ट व अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन संयुक्त रूप से कर रहे हैं।

चेतना यात्रा में महाराजा अग्रसेन के 18 गोत्रों पर आधारित 18 मोटर साइकिल पर पीली टी शर्ट पहने वैश्य युवाओं का जत्था और एक रुपया एक ईंट का संदेश देने वाली झांकी महाराजा अग्रसेन के संदेश को प्रसारित कर रही थी।

कार्यक्रम में मांगेराम सिंगला, लक्ष्मी गोयल, मोती लाल, मनीष एलावादी, सुभाष,  संदीप, राजेश, मुकेश, विजय सीसवाल, प्रवीण जैन, शिव कुमार व राहुल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad