हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई का सीए अमित छाबड़ा को सर्व सहमति से चैयरमेन चुना गया


 28-Feb 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार -हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई का सर्वसहमति से चुनाव कर सीए अमित छाबड़ा सन ऑफ मदन लाल छाबड़ा को चैयरमेन चुना गया। ब्रांच के सभी मैम्बरो ने सीए अमित छाबड़ा को चेयरमैन नियुक्त करने पर बधाई दी। हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई के चेयर मेन सीए अमित छाबड़ा ने कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमे चैयरमेन सीए,अमित छाबड़ा,वाइस चैयरमेन सीए अमन बंसल ,सेक्रेटरी सीए प्रतीक आर्य,कोषाध्यक्ष सीए विशेष भारद्वाज, को नियुक्त किया गया है। चैयरमेन सीए अमित छाबड़ा ने बताया की यह कार्यकाल हमे एक साल के लिए मिला है। और 1988 से लेकर अभी तक सबसे कम उम्र का मुझे चैयरमेन चुना गया है। चैयरमेन सीए अमित छाबड़ा ने कहा की सभी मेम्बरों का कार्यकारिणी में पद ग्रहण करने पर भव्य तरीके से सम्मानित किया गया।


इस मोके पर पूर्व चैयरमैन परमजीत सिंह,सीए पवन मित्तल,सीए राजदीप श्योराण,सीए तरुण वलेचा,सीए ललित ग्रोवर,सीए साहिल कंसल,सीए सुनील गोदारा,सीए अंकित सिंगल,सीए दीपक चावला,सीए संदीप महतानी,सीए संजीव सिवाच,सीए विकास गर्ग,सीए रजत कुकरेजा आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad