भीख नहीं किताब दो द्वारा संस्था ने झुग्गियों के बच्चों संग मनाया तीज उत्सव


 7 August 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो )-असहाय व जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा देकर उन्हें अपने पैरो पर खड़ा करने की कौशिश में लगी संस्था भीख नहीं किताब दो द्वारा हर प्रादेशिक व राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाये जाते हैं। इसी कड़ी में संस्था की ओर से आज शहीदी स्मारक, नजदीक टाउन पार्क में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्रावास के सभी बच्चों के अलावा झुग्गियों के बच्चों ने भाग लेकर खूब धमाल मचाया। 


नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने उत्सव में पहुंचकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। संस्था की संचालक अनु चिनिया ने बताया कि सभी पर्वों को मनाने का उद्देश्य बच्चों को समाज की कड़ी से जोड़े रखना तथा उन्हें अपने पर्व व त्योहार के बारे में जानकारी देकर जागरुक करना है। बच्चों ने तीज पर्व के उपलक्ष्य में झूला झुलकर खूब आनंद लिया। बच्चों को अन्य कई तरह के खेल भी खिलाये गये। बच्चों को जलपान भी कराया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव सुरेश पूनिया के अलावा संस्था से जुड़े  वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल, सचिन गुप्ता, रोहतास भ्यान, अंकुर, विजय अग्रवाल, चेतना कौशिक, अर्चना ठकराल, संतोष, गरिमा, रवीना, दीप्ति, विकास लाम्बा, रोहतास, संजय, अग्रवाल, कृष्णा खोवाल, आईना वर्मा के साथ वैश्य समाज ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad