30 September 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-अग्रसैन भवन में आयोजित जगन्नाथ रसोत्सव में रामपुरा मौहल्ला निवासी भजन गायक डॉ. हिमांशु सूरी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। श्रीनिताई गौर परिवार द्वारा करवाये गये चार दिवसीय कार्यक्रम में श्रीधाम वृंदावन से आये पूज्य इन्द्रेश उपाध्याय ने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल किया। भैय्या दिव्य दास ने कार्यक्रम में भजनों की वर्षा की।