26 September 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)- कांग्रेस पार्टी के साथ समर्थकों का कारवां जुडऩे का सिलसिला जारी है। ऐसा ही नजारा आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के काबरेल गांव में आयोजित जनसभा के दौरान देखने को मिला। काबरेल के सरकारी स्कूल के सामने भोमिया ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा में जुझारू व संघर्षशील युवा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद भाई जयप्रकाश के विचार सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान हजारों समर्थकों ने हाथ हिलाकर आदमपुर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का समर्थन किया। जनसभा में कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर निर्दलीय प्रत्याशी रेणु चहल ने चंद्र प्रकाश को समर्थन देने का ऐलान किया।
काबरेल की जनसभा के लिए भोमिया ग्राउंड छोटा पड़ गया। हजारों की संख्या में लोग गर्मी में भी खड़े होकर अपने प्रिय नेताओं के विचार सुनते रहे। इस दौरान सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट ऊपर तक पहुंच चुकी है। इस रिपोर्ट के अनुसार चंद्र प्रकाश भारी मतों से जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लहर है और इस लहर में बड़े-बड़े किले ढह जाएंगे। उन्होंने सेवानिवृत्त आईएएस व कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश की व्यवहार कुशलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा की जनविरोधी सरकार जा रही है और चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार आ रही है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा कहती है कि उनकी डबल इंजन की सरकार है। अब तो इंजन ही शेष रह गया है, सभी डिब्बे गायब हो गए हैं।
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद जयप्रकाश ने कहा कि यह राजनीति में परिवर्तन का समय है और इस परिवर्तन के दौर में सेवानिवृत्त आईएएस चंद्र प्रकाश रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार अब चलने वाली नहीं है क्योंकि जनता ने पटड़ी ही उखाड़ दी है तो इंजन कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों, बेटियों व कर्मचारियों सहित हर वर्ग ने भाजपा की प्रताडऩा सही है।
चंद्र प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 36 बिरादरी के प्रतिनिधि के रूप में उन्हें आदमपुर का प्रत्याशी बनाया है। इसलिए 36 बिरादरी से अपील है कि एकजुट होकर मतदान करना होगा और आदमपुर में जीत का इतिहास बनाना होगा। उन्होंने कहा कि यह बात किसी से छिपी नहीं है कि पिछले दस वर्षों में आदमपुर कितना अधिक पिछड़ गया है। कांग्रेस सरकार बनते ही आदमपुर को विकास की पटरी पर लाएंगे।
जनसभा के दौरान कुलबीर बेनीवाल, रणबीर शर्मा, कालू पंडित, प्रदीप बेनीवाल, आशीष कुक्की, राम प्रसाद गढ़वाल, संदीप बिलेवाल, रमेश गोदारा, सुखबीर डुडी, भूपेंद्र कासनिया, कर्ण सिंह रानोलिया, डॉ. संजय जौहर, कृष्णा भाटी, रुकेश पूनिया, सतबीर जिंदल, अंकुश बेनीवाल, नरेश जांगड़ा, विनोद बेनीवाल, ओमप्रकाश जांगड़ा, गणेश, अमरजीत, विनोद गोठवाल, कृष्ण जगान, भागीरथ नंबरदार, रमेश बेनीवाल, सोमबीर लांबा, ओम दावा, संदीप ज्याणी, हंसराज जादूदा, राजेश बगला, बाबूराम शर्मा, राजकुमार खिचड़, राजकुमार बामड़ा, रघुवीर झाझडिय़ा, देवेंद्र, रतन बडग़ुज्जर, रमेश, राजेंद्र, हनुमान ऐरन व प्रदीप सहित काफी संख्या में कांग्रेसी नेता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।