शहर को सभी सुविधाओं से लैस करना व समस्या मुक्त करना ही मेरा लक्ष्य : रामनिवास राड़ा


 24 September 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो )-हिसार से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राड़ा ने मंगलवार को हिसार की जनता व मीडिया के समक्ष अपना संकल्प पत्र रखा। इस अवसर पर रामनिवास राड़ा ने कहा कि पूरे शहर को समस्या मुक्त करना तथा शहर को सभी सुविधाओं से युक्त करना ही मेरा लक्ष्य है। अपने संकल्प पत्र के माध्यम से मैं हिसार की जनता के समक्ष अपना विजन रख रहा हूं और इसे पूरा करने का संकल्प लेता हूं। आप लोगों के आशीर्वाद से विधायक बनते ही इस पर पहले दिन से काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये मेरे संकल्प नहीं मेरी गारंटी है। संकल्प पत्र को सांसद बहन कुमारी सैलजा का जन्मदिन के मौके  पर जारी किया गया। उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काट कर रामनिवास राड़ा ने उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की व उनकी दीर्घायु व स्वस्थ, सुखी जीवन की कामना की।

राड़ा के संकल्प पत्र के मुख्य कार्य :

आईडी के मकडज़ाल से मुक्ति :

प्रोपर्टी आईडी व फेमिली आईडी की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

स्वास्थ्य सुविधा :

जरूरतमंदों के लिए ओपीडी व टेस्ट हेतु मोहल्ला स्तर पर क्लिनिक की व्यवस्था की जाएगी।

सीसीटीवी लैस हिसार - व्यापारियों व महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए बाजारों, मंडियों व मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी लगवाएंगे।

सीवरेज व्यवस्था :

जर्जर हो चुकी और छोटी पड़ चुकी सीवरेज लाइनों को बदला जाएगा तथा शिकायतों का उसी दिन निपटारा किया जाएगा

कैटल फ्री हिसार :

आावारा पशुओं की समस्या से मुक्ति

सूर्य नगर पुल निर्माण :

सरकार बनते ही 100 दिन में पुल निर्माण पूरा करवाया जाएगा

चालक कल्याण कार्यक्रम :

 ऑटो व ई-रिक्षा चालकों को पुलिस-प्रशासन के डंडे से मुक्ति दिलाई जाएगी

जाम की समस्या से मुक्ति :

शहर की जाम की समस्या से वास्तव में निजात दिलवाने के लिए योजना को मूर्त रुप दिया जाएगा।

युवाओं के लिए ई-लाईब्रेरी :

हिसार के अलग-अलग हिस्सों में वाई-फाई युक्त न्यूनतम 10 फ्री ई-लाईब्रेरी खोलेंगे।

पार्कों का सौंदर्यकरण :

शहर के सभी पार्कों के सौंदर्यकरण व सुविधाओं पर विशेष बल दिया जाएगा।

कचरा प्रबन्धन :

कचरा प्रबन्धन के लिए मजबूत व्यवस्था बनाई जाएगी

पक्की सडक़ें व स्ट्रीट लाईट :

शहर की कॉलोनियों में 100 प्रतिशत पक्की सडक़ें, स्ट्रीट लाईट व फोकस लाईट की व्यवस्था सुनिश्चत की जाएगी

जनता दरबार :

सभी क्षेत्रों में जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करवाया जाएगा।

सिटी बस सेवा :

सिटी बस सेवा को सुचारु एवं सुदृढ़ बनाया जाएगा।

महिला सुरक्षा व सम्मान :

महिलाओं विशेषकर छात्राओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए अलग यातायात व्यवस्था व शिक्षण संस्थानों पर पी.सी.आर. तैनाती जैसे विशेष कदम उठाए जाएंगे।

रेहड़ी व फड़ वालों को सम्मान :

रेहड़ी व फड़ लगाने वालों के लिए अलग से स्थान सुनिश्चित कर उन्हें सुरक्षित रूप से सम्मानजनक आजीविका चलाने का अवसर दिया जाएगा।

रामनिवास राड़ा ने कहा कि इसके अलावा भी शहर में जिस भी सुविधा की जहां जरूरत है वहां मुहैया करवाई जाएगी और जिस भी क्षेत्र में जो भी समस्या है उसे दूर किया जाएगा। अत: मेरी हिसार वासियों से विनती है कि आगामी 5 अक्टूबर को अपना एक-एक कीमती वोट पहली मशीन में 3 नं. पर हाथ के निशान के सामने का बटन दबाकर मुझे विजयी बनाएं और हिसार की दशा और दिशा बदलने में अपना योगदान दें। इसके बाद रामनिवास राड़ा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार अभियान चलाया और लोगों से वोट की अपील की। इस मौके पर मुख्य रूप से कुमारी सैलजा के भाई जगन्नाथ, जगदीश तायल, अमर गुप्ता, मनोज राठी, भूपेंद्र गंगवा, कृष्ण सतरोड़, लाल बहादुर खोवाल, हरपाल बूरा, बिहारी लाल राड़ा व प्रवीन देव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad