विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत आगामी 5 अक्टूबर को हिसार जिले की सातों विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया रेंडमाइजेशन संपन्न


 18 September 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत आगामी 5 अक्टूबर को हिसार जिले की सातों विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सामान्य पर्यवेक्षक श्री डी मुरलीधर रेड्डी, श्री केडी लखानी, श्रीमती पी रमन्ना सरस्वथी एवं डॉ भंवर लाल की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया एनआईसी द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी कराई गई। लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस रेंडमाइजेशन में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप दहिया भी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप दहिया ने बताया कि रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत चुनाव के समय भारत निर्वाचन आयोग की नियमावली के अनुसार पोलिंग स्टाफ के रूप में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की जाती है। उन्होंने बताया कि जिला की सातों विधानसभा सीट नामत: आदमपुर, उकलाना, नारनौंद, हांसी, बरवाला, हिसार तथा नलवा में आगामी 5 अक्टूबर को विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर 1333 बूथ बनाए गए हैं।  सभी बूथों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत 1312 पोलिंग पार्टियों की ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा 20 प्रतिशत पोलिंग पार्टियों को रिजर्व भी रखा गया है। प्रत्येक पार्टी में चार सदस्य होंगे।  उन्होंने बताया कि रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत पोलिंग स्टाफ को आज विधानसभा क्षेत्र अलॉट किए गए हैं। इसके उपरान्त उन्हें रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तीसरे चरण में पोलिंग बूथ अलॉट किए जाएंगे।

इस अवसर पर नलवा की रिटर्निंग अधिकारी सी जयश्रद्घा, हिसार के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, बरवाला के रिटर्निंग अधिकारी वेद प्रकाश बेनीवाल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह, हांसी के रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल, नारनौंद के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, नगराधीश हरी राम, उकलाना के रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार यादव, आदमपुर के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र सिंह, डीआईओ अखिलेश कुमार, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान सहित अन्य चुनाव से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad