30 September 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-शहर के ज्योतिपुरा मोहल्ला व आदर्श नगर में विधानसभा हलका हिसार क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सातरोडिया चुनावी अभियान में डोर टू डोर भारी जनसमर्थन मिला। उनके वहां पहुंचने पर ज्योतिपुरा मोहल्ला के निवासियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। वहीं भारत नगर, गोबिंद नगर, 12 क्वार्टर रोड में भी भारी जनसमर्थन मिला। अपने समर्थन में उमड़े जनसमूह को देखकर संजय सातरोडिया ने कहा कि आप लोगों ने जिस तरह से मेरे प्रति प्यार और समर्थन दर्शाया है उसे मैं कभी नहीं भूल पाउंगा। जनसेवा के कार्यों के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। आप 5 तारीख को झाड़ू के निशान पर बटन दबाकर अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। संजय सातरोडिया ने कहा कि अब समय है सही व्यक्ति को चुनकर देश, प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। 5 अक्टूबर को एक पर्व की भांति अपने मत का प्रयोग करके मनाना है और सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। आम आदमी पार्टी प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। सत्ता में आते ही शिक्षा, चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों में विकास की लहर चलाई जाएगी। इस मौके पर बलजीत, दीपक, समस्त भारत नगर निवासी, नवीन गुप्ता, मुकेश गुप्ता, ललित गुप्ता, ज्योतिपुरा मौहल्ला, आदर्श नगर निवासी राजेश बंसल गोविंद नगर समस्त निवासी तथा अनेक लोग मौजूद थे।