24 September 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो )-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप दहिया द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक श्री डी मुरलीधर रेड्डी, श्री केडी लखानी, श्रीमती पी रमन्ना सरस्वथी एवं डॉ भंवर लाल की उपस्थिति में लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में मंगलवार को ईवीएम मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
श्री प्रदीप दहिया ने कहा कि चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के समक्ष करवाई जाती है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपील की कि वे सभी आचार संहिता का पालन करें व आपसी सद्भाव बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव पूर्ण करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव को पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्वक व निष्पक्ष ढंग से पूरा करवाना सुनिश्चित करें तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों की सख्ती से पालना करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी के प्रति कोताही व लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का निडर व निर्भीक होकर प्रयोग करें।
इस अवसर पर नलवा की रिटर्निंग अधिकारी सी जयश्रद्घा, हिसार के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, बरवाला के रिटर्निंग अधिकारी वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी के रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण बंसल, नारनौंद के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, नगराधीश हरी राम, उकलाना के रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार यादव, आदमपुर के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र सिंह, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, राजनीतिक दलों के उम्मीदवार एवं प्रतिनिधियों सहित अन्य चुनाव से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।