17 September 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-सेवानिवृत्त आईएएस एवं कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश ने आदमपुर के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान बुजुर्ग माताओं-बहनों ने आशीर्वाद की झड़ी लगा दी। चंद्र प्रकाश ने खैरमपुर, सारंगपुर, भाणा, भोडिया बिश्नोईयान, चबरवाल, दड़ोली, किशनगढ़, चुली बागडिय़ान, चुली खुर्द, चुली कलां, खारा बरवाला व सदलपुर का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त समस्याओं से भी अवगत करवाया। चंद्र प्रकाश ने आश्वस्त किया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आते ही भाजपा की जनविरोधी नीतियों को निरस्त करके जन कल्याणकारी नीतियों को लागू किया जाएगा। इसके साथ ही समस्त समस्याओं का निराकरण करके सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत से हरियाणा में सरकार बनाएगी। विभिन्न गांवों में आयोजित जलपान कार्यक्रमों व चाय कार्यक्रमों में भी चंद्र प्रकाश को समर्थन देने के लिए जनसमूह उमड़ पड़ा। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर चंद्र प्रकाश को पगड़ी, मालाएं व पटके पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान चंद्र प्रकाश ने कहा कि विभिन्न गांवों में मिले स्नेह व आशीर्वाद से स्पष्ट हो गया है कि जनता कांग्रेस के साथ है और अब जनता हरियाणा में बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा हर वर्ग को परेशान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने परिवार पहचान पत्र में मनमानी आय दिखाकर लाखों बुजुर्गों, विधवाओं व बेसहारा की पेंशन काटकर उन्हें प्रताड़ित किया है। इसी तरह बढ़ी हुई आय दर्शाकर लाखों गरीब परिवारों के राशन कार्ड व पीले कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़ा वर्ग एवं अन्य सभी वर्ग भाजपा की नीतियों से बुरी तरह परेशान हो चुके हैं। चंद्र प्रकाश ने किसानों की दशा पर अफसोस जताते हुए कहा कि किसान को अन्नदाता कहा जाता है लेकिन भाजपा सरकार ने अपने हक के लिए लड़ने वाले इस अन्नदाता पर लाठीचार्ज करके उसे आहत करने का काम किया है। इसी भांति किसान बिजली, पानी, खाद व बीज के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है और दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों की समस्याओं को सुलझाने में नाकाम रही है और हर मोर्चे पर इसकी विफलता देखी जा सकती है।
जनसपंर्क अभियान के दौरान वरिष्ठ नेता डॉ. राजेंद्र सुरा, प्रदीप बेनीवाल, कर्ण सिंह रानोलिया, डॉ. संजय जौहर, कालू शर्मा, सुखबीर डूडी, रमेश गोदारा, कृष्णा भाटी, आशीष गोदारा, अनूप सरसाना, संदीप बिलवाल, सतबीर जिंदल, रामप्रसाद गढवाल, चंद्रभान काजला, बलराम कासनिया, हंसराज जदूदा, कुलदीप काजला, अजमेर बागडिय़ा, संदीप ज्याणी, महेंद्र मलिक, अमनदीप, सुरेश कामरेड, सुभाष टाडा, संतोष, कृष्ण जगान वाला, कर्ण सिंह, प्रदीप, प्रवीण गुज्जर, शमशेर ढाका, सोनू बेनीवाल, सुरेश कामरेड, राजबीर व सुभाष सहित विभिन्न गांवों के सरपंच, गणमान्य लोग एवं हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।