न्यूज़ नगरी
25 Sep 2024
हिसार नलवा (ब्यूरो)- जननायक जनता पार्टी के नवा हल्का प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को हलके के गांव मंगाली, गांधीनगर व गंगवा में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वीरेंद्र चौधरी को बुजुर्गों और महिलाओं ने दिल खोलकर अपना आशीर्वाद दिया और विश्वास दिलाया कि इस बार बहुमत के साथ उन्हें विधानसभा भेजकर हलके के विकास में अपना योगदान देंगे। जनसंपर्क अभियान में जजपा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल सुखमेंदर सिंह राठी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बुजुर्गों ने आशीर्वाद देकर युवा चेहरे को जो समर्थन दिया है, वह अविस्मरणीय है। लोगों के आशीर्वाद ने वीरेंद्र चौधरी की जीत पर अपनी मोहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि युवा सोच और युवा नेतृत्व ही समाज की दिशा बदल सकता है। नई सोच के साथ अगर सामाजिक व राजनीतिक तौर पर कार्य किया जाए तो निश्चित तौर पर बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र चौधरी शुरू से ही एक सामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्तित्व रहे हैं। अगर हलके के लोगों ने उनका साथ दिया तो वह निश्चित तौर पर हलके की दशा और दिशा बदलने का काम करेंगा। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता समर्थक वर्णन गण मान्य व्यक्ति मौजूद थे।