विधायक सवित्री जिंदल के प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर से की मुलाकात


16 October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हिसार की विधायक सावित्री जिंदल के एक प्रतिनिधिमंडल ने डॉ शमीम शर्मा के नेतृत्व में आज नगर निगम की कमिश्नर वैशाली शर्मा से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने शहर की विभिन्न समस्याओं, खासकर शौचालयों की देखभाल, बंद पड़ी लाईटें और जल निकासी की समस्याओं पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर से आग्रह किया कि ओपी जिंदल मार्ग और हिसार शहर में स्वच्छता, लाईटें और जल निकासी की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से हल किया जाए। उन्होंने कहा कि शौचालयों में पानी की कमी और बदहाली के कारण नागरिकों, विशेषतः महिलाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

सावित्री जिंदल के प्रतिनिधि मंडल ने शहर के विकास के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया ताकि नागरिकों को उत्तम सेवाएं मिल सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निगम इन समस्याओं का समाधान जल्द ही करेगा। निगम की आयुक्त वैशाली शर्मा ने पूर्ण आश्वासन दिया कि जल्द ही शहर की स्थिति में बदलाव अनुभव होगा।

इस अवसर पर अनिल टीनू जैन पूर्व पार्षद, सुशील शर्मा पूर्व पार्षद प्रतिनिधि, राजकुमार पूर्व पार्षद प्रतिनिधि, राकेश अग्रवाल, रवि मेहता, प्रवीण जैन, विक्रांत धमीजा, दिनेश जैन, अंजनि कंसल, स्नेहलता निंबल, रीना सातरोडिया, सुनील बिश्नोई, राकेश आयर्, संदीप स्वामी, संतोष सातरोड़ मौजूद रहे

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad