9वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में मैय्यड़ में हुआ नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन, धूमधाम से मनाई गई भगवान धन्वंतरि जयंती


 29 October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-9वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में वीरवार को आयुष अस्पताल मैय्यड़ में वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार थीम के तहत व्याख्यान व संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला आयुष अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में भगवान धन्वंतरि के सम्मान में मेगा नि:शुल्क चिकित्सा कैंप भी आयोजित किया गया, जिसमें 250 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। कार्यक्रम में मैय्यड़ गांव के सरपंच विकास ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। सरपंच विकास द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन को भी सुना गया। डॉ धर्मपाल पूनिया ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेद के जन आरोग्य पहलू के लिए जनसंदेश, जन भागीदारी और जन आंदोलन पर जोर दिया जा रहा है। आयुर्वेद दिवस कृषि आयुर्वेद को बढ़ावा देने, लोगों को स्वयं भागीदारी के लिए सशक्त और प्रोत्साहित करके स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और आयुर्वेद की क्षमता का दोहन करने के लिए पेशेवरों को उत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्याख्यान व संगोष्ठी कार्यक्रम के माध्यम से आयुर्वेद द्वारा जीवन शैली व स्वास्थ्य सुधार हेतु जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। इसके साथ आमजन को उचित खानपान और जीवनशैली को अपनाकर स्वस्थ रहने एवं सामान्य समस्याओं के कारण एवं निदान के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही मोटा अनाज एवं सर्दियों में उपलब्ध अन्य खानपान के बारे में जागरूक करते हुए औषधीय पौधों के बारे में भी ज्ञानवर्धन किया गया।

नोडल अधिकारी डॉ कमल प्रकाश तथा डॉ सुमित बेरवाल ने कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न जाँचों के साथ (बीपी, मधुमेह व एनीमिया से संबंधित) के अतिरिक्त योग सहायकों के द्वारा योग का अभ्यास करवाया गया और योग लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कैंप में रोगियों की जटिल बीमारियों का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad