25 October 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-जोनल एडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी प्रदीप दहिया ने कहा कि सरल पोर्टल पर जो भी आवेदन आते हैं उस पर विभाग के अधिकारी प्रतिदिन बारीकी से जांच करें और निश्चित समय पर निपटारा सुनिश्चित करें।
जोनल एडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी प्रदीप दहिया वीरवार को राइट टू सर्विस कमीशन के मुख्य आयुक्त टीसी गुप्ता की वीसी उपरांत हिसार, जींद, सिरसा व भिवानी के एस्टेट ऑफिसर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल पर जिस विभाग का जो भी आवेदन लंबित है उन्हें निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन आवेदनों को पोर्टल पर चेकिंग करके उन्हें निपटाना सुनिश्चित करें। किसी भी सर्विस को बिना किसी कारण के रिजेक्ट ना करें, अगर रिजेक्ट करना आवश्यक है तो आवश्यक टिप्पणी जरूर डालें। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में जनता के काम समयबद्ध तरीके से पूरे हों, इसके लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राइट टू सर्विस कमीशन द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की अधिसूचित महत्वपूर्ण सेवाओं को तय समय अवधि में ही अनिवार्य रुप से करना हैं।