04 October 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-जनता की प्रत्याशी सावित्री जिन्दल ने आज हिसार परिवार से हृदयस्पर्शी अपील की है। उन्होंने कहा कि हिसार के लोगों का स्नेह और आशीर्वाद सदैव उनके साथ रहा है, और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने अपील की है कि परिवर्तन और विकास के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से उनके चुनाव निशान बैटरी टॉर्च के सामने का बटन दबाकर हिसार परिवार उन्हें विजयी बनाए। बैटरी टॉर्च उम्मीद की किरण, प्रगति की रोशनी और एक नई शुरुआत का प्रतीक है, जो दूसरे ईवीएम में 20वें नंबर पर है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री बाऊजी श्री ओ.पी. जिन्दल जी ने अपने जीवन का हर क्षण हिसार परिवार और देश की सेवा में समर्पित किया। उन्होंने पूरे विश्व में अपने कारोबार का विस्तार किया लेकिन हिसार को अपना घर बनाया और सदैव जन कल्याण व हिसार के विकास को प्राथमिकता दी। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मैंने भी अंतिम सांस तक हिसार परिवार की सेवा का संकल्प लिया है।
सावित्री जिन्दल ने कहा कि हिसार के विकास की प्रेरणा उन्हें हिसार परिवार से मिली है क्योंकि परिवार का रिश्ता जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होता है। वास्तव में हिसार परिवार का वोटरूपी आशीर्वाद एक वचन है उनके विश्वास और सपनों का। हिसार की प्रगति-यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने बैटरी टॉर्च के सामने वाला बटन दबाकर प्रत्येक व्यक्ति से अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।