सावित्री जिन्दल ने सूर्यनगर पुल का निर्माण 30 नवंबर तक पूरा कराने का दिया निर्देश


 29 October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हिसार की विधायक सावित्री जिन्दल ने आज सूर्यनगर पुल का मुआयना कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 30 नवंबर तक इस पुल का निर्माण पूरा कराएं। यह पुल चालू होने से मिलगेट, सूर्यनगर, शिव कॉलोनी, सेक्टर 1 व 4 और अर्बन एस्टेट समेत तमाम शहर वासियों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें बाईपास व राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचने में न सिर्फ आसानी होगी बल्कि उनका काफी समय भी बचेगा।

विधायक सावित्री जिन्दल ने चुनाव में घोषित अपने संकल्प-पत्र के अनुसार हिसार को स्वच्छ और सुंदर बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने लंबे समय से निर्माणाधीन सूर्यनगर पुल को शीघ्र पूरा कराने का वादा अपने संकल्प-पत्र में किया था और उस प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए आज पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश कुमार और एसडीओ दलबीर राठी के साथ पुल का मुआयना कर सभी मानकों पर खरा उतरते हुए 30 नवंबर तक इसे पूरा कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हिसार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिसार शहर की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें एक-एक कर दूर किया जाएगा ताकि हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री ओपी जिन्दल ने हिसार के लिए जो सपने देखे थे, उसे हम साकार कर सकें।

इस अवसर पर शकुंतला राजलीवाला, डीएन सैनी, जगदीश जिन्दल, प्रवीण जैन, सतेंद्र यादव जगमोहन मित्तल पवन सैनी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

https://www.newsnagri.in/2024/10/Kidney-disease-is-becoming-a-serious-problem-in-women-If-immediate-steps-are-not-taken-the-increasing-incidence-of-chronic-kidney-disease-will-have-a-heavy-toll-on-the-health-system.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad