25 October 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-हिसार से विधायक सावित्री जिन्दल ने 25 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रघुवीर कादियान के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इससे पहले साल 2005 व 2009 में भी सावित्री जिन्दल हिसार से विधायक के रूप में शपथ ग्रहण कर चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी को लगभग 19,000 वोटों से हराया था। सावित्री जिंदल ने यह चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीता है ।