तेलंगाना में जातिगत जनगणना के लिए सर्वे शुरू होना लोकतंत्र की जीत : लाल बहादुर खोवाल


12 October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-तेलंगाना में जातिगत जनगणना के लिए सर्वे शुरू होने पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने प्रसन्नता जताई है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी पिछले काफी समय से देशभर में जातिगत जनगणना की पैरवी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने संसद से लेकर विभिन्न आयोजनों में भी आवाज बुलंद की है। खोवाल ने कहा कि राहुल गांधी के प्रयासों के चलते तेलंगाना में जातिगत जनगणना का सर्वे शुरू होना लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किए गए घोषणा पत्र में भी स्पष्ट किया था कि सरकार बनते ही प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाई जाएगी।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद कुमारी सैलजा भी जातिगत जनगणना की प्रबल पक्षधर हैं। इसलिए वे भी कई वर्षों से इस मुद्दे को जनता के बीच उठा रही हैं। खोवाल ने कहा कि जातिगत जनगणना से हर वर्ग की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और गरीब, मजदूर, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए योजनाएं बनाने में आसानी हो जाएगी। पिछड़ा वर्ग के सभी संगठनों की भी यह चिर परिचित मांग रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जातिगत जनगणना की मांग को वर्षों से दरकिनार कर रही है जबकि इससे हर वर्ग व हर क्षेत्र को लाभ मिलेगा।

खोवाल ने कहा कि भाजपा ने हमेशा झूठे दावों व झूठे वादों की राजनीति की है और जनता को बरगलाने का काम किया है। यदि भाजपा जनता की सच्ची हितैषी है तो उसे तुरंत प्रभाव से देशभर में जातिगत जनगणना शुरू करवा देनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad