Bigg Boss 18 से क्यों रातोंरात बाहर हुए गुणरत्न सदावर्ते


16 October 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-Gunaratna Sadavarte को लेकर बड़ी खबर है. ये शो से अचानक बाहर हो गए हैं. ये 'बिग बॉस' के मंगलवार के एपिसोड में टेलीकास्ट होगा. वहीं शो से अचानक जाने की वजह का भी खुलासा हो गया है. जानिए ये वजह क्या है.

बिग बॉस' में गुणरत्न सदावर्ते को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. जिसकी वजह ना केवल उनका जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग है बल्कि उनका स्ट्रेट फॉरवर्ड नेचर भी है. खबरों की मानें को गुणरत्न शो के बीच से ही बाहर हो गए हैं. उनके अचानक शो से बाहर जाने की खबरों ने हंगामा मचाया हुआ है. हालांकि साफ-साफ रीजन तो पता नहीं चला, लेकिन इतना जरूर पता चला है कि इसके पीछे कोई कोर्ट हियरिंग है.

कोर्ट हियरिंग की वजह से गए अचानक बाहर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गुणरत्न के अचानक शो से बाहर जाने की वजह उनका किसी कोर्ट हियरिंग में जाना है. गुणरत्न की सोमवार को कोर्ट हियरिंग थी लेकिन शो की वजह से वो उसमें नहीं जा सके. ऐसे में गुणरत्न की टीम ने फैसला किया कि वो उन्हें शो से बाहर निकालेंगे, ताकि वो कोर्ट हियरिंग को अटेंड करें और उनके केस पर असर ना पड़े. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने मराठा आरक्षण के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की है. 

क्या शो में आएंगे वापस?

रिपोर्ट्स की मानें तो हियरिंग के बाद वो शो में दोबारा वापस भी आस सकते हैं. हालांकि शो के मेकर्स भी यही चाहते हैं. लेकिन वो आएंगे वापिस आएंगे या नहीं ये कुछ डिसाइड नहीं हुआ है. वैसे तो गुणरत्न शो से बाहर जा चुके हैं. लेकिन इसे मंगलवार के टेलीकास्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा. कम वक्त में ही गुणरत्न के सेंस ऑफ ह्यूमर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

बिग बॉस' को दे डाली थी धमकी

कुछ दिन पहले 'बिग बॉस' ने गुणरत्न को जेल जाने को कहा था. उस वक्त गुणरत्न ने ऐसी बात कही दी थी कि उसका जवाब बिग बॉस के पास भी नहीं था. गुणरत्न ने कहा था- 'कोई मुझे जेल नहीं डाल सकता है. मेरे से सरकार डरती है. दाऊद इब्राहिम डरता है'. गुणरत्न का ये बयान खूब वायरल हुआ था.

https://www.newsnagri.in/2024/10/Know-from-the-type-of-blood-group-whether-you-are-in-high-stroke-risk-category.html




 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad