23 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगामी 25 नवंबर को दीनबंधु सर छोटूराम जयंती पर छाजूराम जाट कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए प्रबंधों का स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में जायजा लिया।
निरीक्षण दौरे के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों को समय रहते पूरा कर लिया जाए। सुरक्षा को लेकर भी किये गए इंतज़ाम बारे चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन से पहले सभी जरूरी औपचारिकताएं, सुरक्षा के सभी प्रबंधन, निर्बाध बिजली सप्लाई, संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग तथा आमजन, वीआईपी, मीडिया के बैठने का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने सुरक्षा के पहलुओं के बारे जानकारी सांझा की और साथ ही संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देश भी दिए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया भी मौजूद थे। बीजेपी महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार जनहित के काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम जयंती पर भव्य कार्यक्रम हिसार में होने जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर हर वर्ग में उत्साह है। निरीक्षण के वक्त जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान दिलदार पूनिया ने उन्हें कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान हिसार उपमंडल के एसडीएम हरबीर सिंह और कई विभागों के अधिकारियों के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, राजेन्द्र सपड़ा, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, हर्ष बामल, वीरेन्द्र महता, सुरजीत, विनोद राठौर, प्रवीण जैन, रामचन्द्र गुप्ता, कुलदीप डेलू, सरोज सिहाग भी मौजूद थे।