29 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-नशा के कारण बढ़ रहे महिला अपराध रोकथाम जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन के दिशानिर्देशानुसार स्थानीय महाराजा अग्रसेन जिला नागरिक अस्पताल में स्थापित सुकून केंद्र में काउंसलर राहुल शर्मा ने महर्षि दयानंद कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग गांव चौधरीवास की छात्र एवं छात्राओं को सुकून सेंटर की कार्यप्रणाली बारे विस्तार से जानकारी दी।
जिला सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिला एवं बाल अपराध रोकथाम और सहायता के लिए हरियाणा हेल्थ रिसोर्स सेंटर स्थापित किया गया है, जहाँ हिंसा से पीड़ित महिला एवं बच्चों की काउंसलिंग, मेडिकल, पुलिस, कानूनी सभी सहायता पूर्ण रूप से नि:शुल्क प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि नशा करने से मनुष्य के शरीर में कैंसर, हृदय तथा अनेक प्रकार के मानसिक रोग भी हो सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है, तो वह नागरिक अस्पताल में अपना इलाज करवा सकता है। इस अवसर पर अध्यापिका स्नेहा सहित बीएससी नर्सिंग छात्र व छात्राएं उपस्थिति रही।