09 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-विभिन्न मुद्दों पर मंथन करने और लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बालसमंद की जांगड़ा धर्मशाला में जनता दरबार का आयोजन किया गया। यहां आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने 8 गांवों बुड़ाक, बांडाहेड़ी, तेलनवाली, कुतियावाली, सुंडावास, खारिया, डोभी व बालसमंद के निवासियों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही चंद्रप्रकाश ने समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी कार्यवाही भी शुरू कर दी। जनता दरबार के उपरांत उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और क्षेत्र के विकास में अपना-अपना सहयोग देने का आह्वान किया।
जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों ने चंद्रप्रकाश को फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश ने सभी गांवों के पदाधिकारियों, ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आदमपुर हलके के मतदाताओं व जागरूक कार्यकर्ताओं की बदौलत उन्हें विधायक बनने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी ने समर्थन देकर उनमें जो विश्वास जताया है, वे उस विश्वास को बरकरार रखते हुए विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे। सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कहा कि वे अपने वादे को हर हाल में निभाएंगे और 24 घंटे जनता के बीच रहेंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके से जुड़ी हर समस्या के निदान के लिए वे हमेशा तत्पर हैं और कोई भी हलके का नागरिक उनसे किसी भी समय मुलाकात कर सकता है। इस दौरान उन्होंने एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से आह्वान किया।
जनता दरबार के दौरान वरिष्ठ नेता आशीष गोदारा कुक्की, राजेश बगला, रेणु चहल, इंद्र सिंह, धीरू सरपंच, भागीरथ नंबरदार, महाबीर सिंह तहसीलदार, ओमप्रकाश उप-तहसीलदार, मनीराम छिम्पी, राजकुमार कुल्हडिय़ा, कालूराम जांगड़ा व परमजीत मावलीया सहित बहुत से कांग्रेस नेता, पदाधिकारी व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बालसमंद के जनता दरबार से पहले पूर्व राज्यसभा सांसद व जी-मीडिया के चेयरमैन सुभाष चंद्रा व विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर की श्रीकृष्ण गोशाला में आयोजित 18वें गोपाष्टमी महोत्सव में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मंडी आदमपुर की श्रीकृष्ण गोशाला समिति द्वारा गोपूजन, भजन अमृत वर्षा व भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान सुभाष चंद्रा व चंद्रप्रकाश ने गोपूजन करके जनकल्याण की कामना की और स्थानीय निवासियों से मुलाकात करके अपनी विचारधारा को साझा किया।