04 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में एस.एस. जैन सभा द्वारा विभिन्न प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। समाज के लोग कार्यक्रमों में भाग लेकर भगवान महावीर द्वारा दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं। इसी कड़ी में अर्बन एस्टेट-।। स्थित न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के 500 छात्रों ने पांच रंगों में भगवान महावीर की आकृति बनाई। इस आकृति में 2550 भी अंकित किया गया। इस अनूठी व यादगार आकृति को ड्रोन द्वारा कैमरे में कैद किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के डायरेक्टर जगमंदर सिंह, प्रिंसीपल रितु बिश्नोई, स्कूल के समस्त स्टॉफका विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक भरतराम जैन, प्रवीण जैन, दीपक जैन, मुकंदीलाल जैन, मुकेश जैन, विशेष जैन, दिनकर जैन आदि भी उपस्थित रहे। याद रहे पिछले 15 दिनों से अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें स्कूली छात्रों को भगवान महावीर के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री, भाषण, कविता पाठ, प्रभात फेरी, विशाल भंडारा आदि प्रमुख रहे।