25 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भी कई गांवों में अपना जन सम्पर्क अभियान चलाकर किसानों को 26 नवम्बर को उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचने की अपील की। किसान सभा अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी। इस सम्बन्ध में गांव डाबड़ा से सीता राम प्रधान, जयसिंह फौजी, दिलबाग कालीरावण, व अन्य ग्रामीण, गांव मिरकां से सतबीर सरपंच, महेन्द्र नम्बरदार, महाबीर सेवदा व अन्य किसानों ने नुक्कड़ सभाओं में शामिल होकर किसानों को संबोधित किया।
नुक्कड़ सभाओं की अध्यक्षता करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि 26 नवम्बर को एच ए यू के नंबर गेट चार के सामने स्मृति पार्क में इक_ा होकर प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य मांगों में बिजाई के समय डी ए पी खाद की भारी कालाबजारी के चलते पुलिस थानों में नाममात्र की खाद दी गई। इसके साथ-साथ फसलों को एम एस पी पर खरीदने की बजाये औने पोने दामों पर बेचने के लिये किसान मजबूर है। किसानों में फसलों की सरकारी खरीद न होना व खाद की कमी को लेकर भारी रोष है। किसान नेता तहसील सचिव रमेश मिरकां, सूबे सिंह बूरा, नरेन्द्र पूनियां, अभय राम फौजी, कृष्ण चौटला, आजाद सिंह, ईश्वर सिंह नम्बरदार, मास्टर जयबीर, पनिहार से सतबीर नम्बरदार, कामरेड राजपाल, जगपाल बैनीवाल, चिडो़द से ओमप्रकाश गढ़वाल, छबीलदास सिंघल, सिहंरान से ईश्वर फौगाट, कुलदीप पूनियां आदि भी जन सम्पर्क अभियान में उपस्थित रहे। इसी तरह आदमपुर तहसील में किसान नेता सतबीर धायल, कपूर सिंह व अनिल बैंदा, बरवाला, उकलाना तहसील में रोहताश राजली, सरबत पूनियां, मियां सिंह बिठमड़ा, बलबीर पाबड़ा के नेतृत्व में गांव-गांव जाकर प्रदर्शन की तैयारी की गई। प्रदर्शन व ज्ञापन देने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
https://www.newsnagri.in/2024/11/Youth-is-the-basis-of-country-s-progress-ACUT-Kanika-Goyal.html