29 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक उपरांत विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पत्रकारों से भी विशेष बातचीत करते हुए कहा कि आम जनमानस को सुशासन उपलब्ध करवाते हुए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों के आयोजन के रूप में प्रदेश सरकार ने अनूठी पहल की है, जिसमें प्रत्येक कार्य दिवस में स्वयं उपायुक्त सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लोगों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए उनका समाधान करवा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कम आय वाले लोगों को घर बनाने में मदद करने के लिए 100 वर्ग गज के प्लॉट उपलब्ध कराने की योजना का खाका तैयार कर रही है और जल्द ही हरियाणा में दो लाख गरीब लोगों का अपना घर होने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जिन पात्र गरीब लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, उनके क्षेत्र में पक्की सडक़ें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क और खुले हरे भरे स्थान जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100 वर्ग गज के प्लॉट तो मिलेंगे ही, साथ-साथ उनको इन प्लॉटों पर मकान बनाने में लाभार्थियों की सहायता करने का प्रावधान किया है। लाभार्थियों को अपना घर बनाने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।