नशे के व्यापारियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त अनीश यादव

 

29 Nov 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि नशे के व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ड्रग्स के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएंगे तथा युवाओं को नशा छोड़ने को लेकर जागरूक भी किया जाएगा।

श्री यादव वीरवार को मुख्य सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में आयोजित 9वीं राज्य स्तरीय एनकोर्ड बैठक में वीसी से भाग लेने पश्चात अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। बैठक में उपायुक्त अनीश यादव को अवगत कराया गया कि 26 नवंबर तक हिसार पुलिस जिले में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 98 केस दर्ज तथा 164 आरोपी गिरफ्तार किए गए जिसमें वाणिज्यिक मात्रा के 13 केस तथा 33 आरोपी गिरफ्तार हुए। हिसार पुलिस द्वारा जिले में 54 गांवों को नशामुक्त घोषित कर दिया गया हैं। 110 गांवों में जिला प्रशासन द्वारा खेल गतिविधियां शुरू की गई हैं। हिसार पुलिस जिले में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 96 कार्यक्रम आयोजित किया जा चुके हैं। हिसार पुलिस जिले में सड़क व नहरों के किनारे लगे 50 हजार किलोग्राम वजन के जंगली भांग के पौधे नष्ट किए गए हैं।

हांसी पुलिस जिले में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 42 केस दर्ज तथा 71 आरोपी गिरफ्तार किए गए जिसमें वाणिज्यिक मात्रा के 8 केस तथा 12 आरोपी गिरफ्तार हुए। हांसी पुलिस द्वारा जिले में 56 गांवों व 9 वार्ड को नशा मुक्त घोषित कर दिया गया हैं। हांसी पुलिस जिले में 22 गांवों में जिला प्रशासन द्वारा खेल गतिविधियां शुरू की गई हैं। 

उपायुक्त अनीश यादव ने आमजन से अपील की है कि नशे तथा नशा तस्करों से जुड़ी किसी भी सूचना को एंटी नारकोटिक्स सेल के नंबर 8814001330 पर साझा करें। प्रशासन द्वारा शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी व नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त अनीश यादव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर जिले में स्थित नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण दौरा करते रहे। उपायुक्त ने कहा कि नशा समाज को अंदर से खोखला कर रहा है और युवा पीढ़ी को सबसे अधिक प्रभावित कर रहा है। उन्होंने जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी विभागों और समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि नशे के व्यापार और सेवन पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी और इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

उपायुक्त अनीश यादव ने निर्देश दिए कि गांवों, कस्बों और शहरों में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जाएं। स्कूलों और कॉलेजों में विशेष कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए जाएं, जहां नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की जाए। सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग कर जनसाधारण को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले में चल रहे नशे के अवैध व्यापार पर विशेष निगरानी रखी जाए। नियमित छापेमारी और जांच अभियान चलाकर नशे के व्यापारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 

उपायुक्त अनीश यादव ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि नशा मुक्ति केंद्रों की सेवाओं को और बेहतर बनाया जाए। शिक्षण संस्थानों को छात्रों के बीच नशामुक्त जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उपायुक्त ने समाजसेवी संगठनों से आग्रह किया कि वे अपने स्तर पर जनसाधारण को जागरूक करने में योगदान दें।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशा मुक्ति अभियान को प्राथमिकता दी जाए और इसकी नियमित प्रगति की समीक्षा की जाए। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे नशे के खिलाफ चल रहे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्त समाज ही स्वस्थ और विकसित समाज की नींव है। उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सहयोग से जिले को जल्द ही नशा मुक्त बनाया जाएगा।

बैठक में हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, जिला न्यायवादी दीपक लेगा, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, उप सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा, हिसार पुलिस जिले की एनडीपीएस सेल के इंचार्ज एएसआई भूप सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने नशा मुक्त जिला बनाने के इस प्रयास में अपने-अपने विभागों की ओर से हरसंभव योगदान का आश्वासन दिया।

https://www.newsnagri.in/2024/11/Chief-Minister-Naib-Singh-Saini-inaugurated-the-sports-complex-and-girls-hostel-built-at-a-cost-of-Rs-15-crore-at-Maharaja-Agrasen-Medical-College-Agroha.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad