08 Nov 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, हिसार उप कृषि निदेशक राजबीर सिंह, सहायक कृषि अभियन्ता ओमप्रकाश महीवाल, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय लेखा अधिकारी भास्कर जोशी की उपस्थिति में हिसार जिले में सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय में उपलब्ध कृषि यंत्रों (बेलर, हेरेक, लेजर लेण्ड लेवलर एवं ट्रैक्टर) के लिए निविदाएं निकाली गई।
यह जानकारी देते हुए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक राजबीर सिंह ने बताया कि कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसके उपरांत कार्यालय को कुल 4 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2 आवेदनकर्ताओं का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ताओं द्वारा सबसे ज्यादा किराए की दर देना तय किया गया था। निविदा में गांव पाबड़ा से आजाद पुत्र मनफूल एवं गांव सुरेवाला से बिजेन्द्र सिंह पुत्र हरिचन्द का चयन आवेदित 4 निविदाओं में से सबसे अधिक किराए की दर का रेट होने के कारण चयन किया गया। उप कृषि निदेशक ने बताया कि चयनित निविदा कर्ता हिसार एवं हांसी ब्लॉक में पराली प्रबंधन का कार्य करेंगे।