आदमपुर की ऑटो मार्केट में मनाया विश्वकर्मा दिवस समारोह, विधायक चंद्रप्रकाश रहे मुख्यातिथि


 02 Nov 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा आदमपुर मंडी की ऑटो मार्केट में 41वां विश्वकर्मा दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत कहा कि विश्वकर्मा जी को निर्माण, सृजन व वास्तुकला का देवता माना जाता है। उनका अनुसरण करते हुए आदमपुर ऑटो मार्केट के व्यापारी व मिस्त्री श्रेष्ठ व रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी हमेशा पूजनीय रहेंगे। इस अवसर पर प्रधान लक्ष्मणदास कंबोज, ताराचंद बुड़ाकिया, सुदीप पाटिल, गोलूराम मिस्त्री व परमजीत मावलीया सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

 विश्वकर्मा दिवस समारोह के दौरान विधायक चंद्रप्रकाश को विश्वकर्मा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर और स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित भी किया। चंद्रप्रकाश ने आयोजक समिति का आभार जताते हुए कहा कि आदमपुर हलके के निवासियों ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जनप्रतिनिधि चुना है, वे हमेशा उस विश्वास को कायम रखते हुए सभी अपेक्षाओं पर खरा उतरकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्केट में कई समस्याएं व्याप्त हैं। इन समस्याओं का जल्द ही समुचित निराकरण किया जाएगा।

 सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कहा कि आदमपुर में विकास की काफी संभावनाएं हैं। यहां की समस्याओं का समाधान करके और मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के उपरांत विकास कार्यों की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे आदमपुरवासियों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं और कोई भी हलकावासी किसी भी समय उनसे मिलकर अपनी समस्या साझा कर सकता है।

https://www.newsnagri.in/2024/11/This-home-remedy-kept-in-the-kitchen-is-very-beneficial-for-stomach-ache-you-will-get-relief-in-a-jiffy.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad