भाजपा सरकार हर वर्ग के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

 

02 Dec 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को गांव तलवंडी राणा, जुगलान, बिचपड़ी और जेवरा में धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

धन्यवादी कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने गांव बिचपड़ी में डीएससी व एससी चौपाल के लिए 5-5 लाख रुपये तथा बंजारा एवं ओबीसी चौपाल के लिए 7-7 लाख रुपये तथा गांव जेवरा में गोशाला के लिए 11 लाख तथा 15 लाख रुपये संत कबीर भवन में देने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत कराया और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग, हर समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिए काम किया है। हरियाणा में घुमंतू, विमुक्त जनजातियों को उनके अधिकार देने की बात हो या डीएससी समाज को उनके अधिकार दिलाने के प्रयास करने की बात हो, वर्तमान सरकार द्वारा इस दिशा में न केवल गंभीरता से काम किया गया, अपितु उनके अधिकार दिलाने का मार्ग भी प्रशस्त किया गया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में डीएससी समाज की भलाई के लिए जो कदम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार उठा रही है, उसका समाज के हर आयु वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि वो सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूकता फैलाएं और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थी बनाएं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में ओबीसी समाज को हर स्तर पर लाभ पहुंचाने में सरकार ने अपना दायित्व निभाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास व सबका प्रयास के साथ योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जोडऩे का काम करते हुए लोगों को सशक्त बनाया है। कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार ने खर्ची तथा पर्ची के सिस्टम को खत्म कर युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां उपलब्ध करवाने का अविश्वसनीय काम करके दिखाया है, जिससे आशा छोड़ चुके बेरोजगार युवाओं में सरकारी नौकरियां प्राप्त करने की नई उम्मीद जगी है। प्रदेश में हजारों युवाओं को बिना सिफारिश योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली हैं जिसके परिणाम स्वरूप लोगों का भारतीय जनता पार्टी की प्रति विश्वास और प्रगाढ़ हुआ है।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, रविंद्र जागलान, संत कबीर शिक्षा समिति के प्रधान जोगीराम खुंडिया, जिला पार्षद ओपी मालिया, देवेंद्र देव शर्मा, सरपंच सतबीर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2024/12/Adampur-residents-met-MLA-Chandraprakash-and-made-him-aware-of-the-problems.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad