11 Dec 2024
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-रामपुरा मौहल्ला स्थित गीता भवन में प्रशासक पद पर नियुक्त कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. राजवीर सिंह की देखरेख में चल रहे 75वें गीता जयंती महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार की सायं भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायक डॉ. मोहन तनेजा के भजनों पर घंटों श्रद्धालु झूमते रहे। गाये गये भजनों में नैनन में श्याम समाओगे मोहे प्रेम का रोग लगाओगे.. .., इक बार तो कन्हैया घर मेरे आईये.. .., बजाओ राधा नाम की ताली.. .., रास रचो रे वृंदावन में सखी रास रचो रे.. .., वृंदावन जाऊंगी सखी रे वृंदावन जाऊंगी.. .., नी मैं नचना मोहन दे नाल.. .., मोहे तो प्यारी लागे बरसाने की गलियां.. .. आदि मुख्य रहे। इससे पूर्व भजन गायक सुमित मित्तल, राधिका शर्मा व जितेश राखा (लक्की) ने भी भजनों गाये। इस अवसर पर मंदिर की मनोनीत सात सदस्यीय कमेटी के सदस्य रामशरण भुटानी, धर्मबीर ग्रोवर, कृष्ण शर्मा, श्याम सुंदर नागपाल, कुलदीप चोपड़ा, विजय नागपाल, सुरेश कुमारी के अलावा नंदलाल धमीजा, धर्मचंद मेहता, विजय चावला, जितेन्द्र चावला, सुनीता, वीना नागपाल, रेणू शर्मा, नारायणी देवी, अनिता नागपाल, राज ऐलावादी, वीना बंसल सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महोत्सव के अंतर्गत महामंडलेश्वर स्वामी अमिता भारती, अंतर्राष्ट्रीय भजन व कथा प्रवक्ता साध्वी सुजाता कृष्णचंद्र देव व महंत श्रीकपिश्वर धाम के स्वामी चंद्र देव के सान्निध्य में 11 दिसम्बर को प्रात: 7:30 बजे गीता महायज्ञ किया जाएगा तथा सायंकाल 4 बजे से 7 बजे तक होने वाली भजन संध्या में त्रिभुवन बक्शी भजन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा 12 दिसम्बर को दोपहर बाद 3 बजे नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न बाजारों से होते हुए वापिस मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। 13 दिसम्बर को सायं 4 बजे से 7 बजे तक प्रवचन व भजन-कीर्तन होगा। 14 व 15 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक व सायंकाल 4 बजे से 7 बजे तक प्रवचन व भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चलेगा।